ऐस्ट्रो अंकल में बात करेंगे फूलों के चमत्कारिक प्रयोगों के बारे में. जानें कि किन-किन फूलों के प्रयोग से कौन-कौन सी मनोकामनाएं पूरी होंगी. गुलाब का फूल सूर्य और मंगल की शुभता को बढ़ाने का काम करता है. 7 लाल गुलाब के फूल हनुमान जी को अर्पण करने से मन की इच्छा पूरी होगी. 11 लाल गुलाब के फूल मां दुर्गा को अर्पण करने से मनोवांछित वर की प्राप्ति होगी. 5 लाल गुलाब के फूल लक्ष्मी नारायण को अर्पण करने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होगी. 11 लाल गुलाब का फूल मां काली को अर्पण करने से शत्रुओं से रक्षा होगी. साथ ही जानें गेंदे के फूल के लाभ. एक गेंदे के फूल की माला अपने पितरों को अमावस्या पर जरूर पहनाये इससे पितर प्रसन्न होंगे. साथ ही जानें आने वाले दिन को कैसे बनाएं भाग्यशाली और राशिफल.
In this episode, Astro Uncle will tell you about the astrological connection of flowers. In astrology, some specific flowers affects people who belong to a particular astrological sign. Rose flowers influence Sun and Mars. Offer 7 roses to Lord Hanuman to seek his blessings and he will fulfill your wishes. Offering 11 roses to Goddess Durga bless you with the spouse of your choice. Know more details in this video and your daily horoscope.