scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: घर में लगाए जाने वाले चित्रों से चमकेगा आपका भाग्य

एस्ट्रो अंकल: घर में लगाए जाने वाले चित्रों से चमकेगा आपका भाग्य

हम अपने घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए और अपनी यादों को ताजा रखने के लिए भिन्न भिन्न चित्र लगाते है. ये चित्र अलग अलग तरीके के जैसे रंगीन, सादे, छोटे बड़े होते हैं और इनका सीधा असर हमारे मन पर पड़ता है. ये मन को अच्छा भी कर सकते हैं और कभी-कभी ख़राब भी करते हैं. कभी-कभी ये चित्र भाग्य को भी प्रभावित कर देते हैं. कुछ चित्र तो परिवार में गुस्से को जन्म देते ही हैं और पारिवारिक रिश्तों में खटास भी लाते है. एस्ट्रो अंकल में बात करेंगे घर लगाने वाले चित्रों के बारे में. कौन-कौन से चित्र आपकी सोई किस्मत जगा सकते है. लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं कि आने वाले दिन को कैसे बनाए भाग्‍यशाली.

In this episode of Astro Uncle, know how pictures placed in your house impact your life. Our astrologer tells how the pictures help in making your life better. Know the astrological connection of putting pictures in your home. Also, know what stars have in store for you and more.

Advertisement
Advertisement