कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को बैकुंठ चतुर्दशी और दीपदान के रूप में मनाया जाता है. एस्ट्रो अंकल में आज बात करेंगे इस बैकुंठ चतुर्दशी की महिमा और महत्व के बारे में. बताएंगे बैंकुंठ चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की पूजा और दीपदान करके कैसे मिलेगा संपूर्ण महीने का शुभ फल. साथ ही जानिए आनेवाले दिन को कैसे बनाएं भाग्यशाली.
Astro Uncle will tell you about the significance of Baikunth Chaturdashi. Also, know your daily horoscope.