scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: जानिए गंगा दशहरे की महिमा और महत्व

एस्ट्रो अंकल: जानिए गंगा दशहरे की महिमा और महत्व

एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे गंगा दशहरे की महिमा और महत्व के बारे में. ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरे का पर्व मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा भगीरथ की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर धरती पर आई थीं. अतः इसके बाद से इस दिन मां गंगा की पूजा की परंपरा शुरू हुई. इस दिन गंगा में या किसी पवित्र नदी में स्नान करने से 10 तरह के पाप धुल जाते हैं.

In our program Astro uncle we will tell you about importance of Ganga Dussehra. Ganga Dussehra festival is celebrated on Dashmi (the 10th day) of the Shukla Paksha of Jyeshtha month. As per the Mythological stories, holy river Ganges descended from heaven to earth on this day. That sway tradition of Mother Ganga worship was started from this day. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement