scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: जानिए त्वचा की समस्‍या से बुध का संबंध और उपाय

एस्ट्रो अंकल: जानिए त्वचा की समस्‍या से बुध का संबंध और उपाय

हमारे चेहरे की चमक और सुंदर त्वचा के लिए शुक्र, बुध और चन्द्रमा को जिम्मेदार माना जाता है. ज्यादातर त्वचा को खराब करने में मंगल और सूर्य की भूमिका भी होती है. राहु भी त्वचा की समस्या को बहुत ज्यादा गंभीर बना देता है. बुध, राहु और सूर्य मंगल की युति होने से त्वचा की समस्या लाइलाज होने लगती है. लग्न में भी पापी ग्रहों के बैठने से हर रोज त्वचा की समस्या होती ही रहती है. हम रोज डॉक्‍टरों के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो जाते है और मन मे निराशा आ जाती है. एस्ट्रो अंकल में बात करेंगे चेहरे की चमक बरकरार रखने और त्वचा की तमाम समस्याओं को दूर करने के बारे में. साथ ही बताएंगे कि आनेवाले दिन को कैसे बनाएं भाग्यशाली.

In this episode of Astro Uncle, our astrologer Shiromani Sachin will tell you about the astrology behind skin related problems. Also, know what stars have in store for you.

Advertisement
Advertisement