एस्ट्रो अंकल बता रहे हैं सोमवती मौनी अमावसया या मौनी अमावस्या के महत्व के बारे में. माघ मास के सर्वप्रमुख स्नान मौनी अमावस्या इस बार 4 फरवरी को है. हिन्दू धर्मग्रंथों में माघ मास को बेहद पवित्र माना जाता है. ग्रंथों में ऐसा उल्लेख है कि इसी दिन से द्वापर युग का शुभारंभ हुआ था. यह अमावस्या दुख-दारिद्र्य दूर करने तथा और सभी को सफलता दिलाने वाली मानी गई है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान से विशेष पुण्यलाभ प्राप्त होता है. साथ ही जानें अपना राशिफल देखें ये पूरा वीडियो.