एस्ट्रो अंकल में बात करेंगे जया पंचमी और शुक्रवार के महासंयोग के विषय में. कार्तिक मास में अमावस्या के बाद आने वाली शुक्लपक्ष की पांचवीं तिथि को जया पंचमी के नाम से जानते हैं. इस तिथि पर किए गए कार्य सफल होते है. शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर शुक्रवार होने से यह तिथि धन-धान्य प्रदान करने वाली तथा सब कार्यों को सिद्ध करने वाली होती है. जया पंचमी का व्रत पूजन करके स्त्रियों को सौभाग्य की प्राप्ति के साथ ही पुरुषों को व्यापार नौकरी में धन धान्य का वरदान मिलता है. बताएंगे पंचमी और शुक्रवार का महासंयोग कैसे आपको बनाएगा धनवान. साथ ही जानिए आनेवाले दिन को कैसे बनाएं भाग्यशाली.