आज के कार्यक्रम एस्ट्रो अंकल में हम आपको बताएंगे कि आपके बच्चों की गलत खानपान की आदत उनको किस तरह परेशानी में डाल सकती है. या फिर बच्चों को गलत खानपान की आदत से कैसे दूर रखें. और यदि उनमें इस तरीके की गलत खानपान की आदत आ गई है तो कौन से सरल और सटीक उपाय करके उन्हें सेहतमंद रख सकते हैं. लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं कि आने वाले दिन को कैसे बनाए भाग्यशाली.
In this episode, Astro Uncle Shiromani Sachin will tell you about the factors responsible for bad food habits of your children. And also know astrological tips to get rid of those ailments. We will tell you the exact horoscope of zodiac sigh. But first of all know, how to make your upcoming day lucky and fruitful. Watch this video for more details.