scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: जानिए विजया एकादशी पर किए जाने वाले महाउपाय

एस्ट्रो अंकल: जानिए विजया एकादशी पर किए जाने वाले महाउपाय

एस्ट्रो अंकल में आज बात करेंगे विजया एकादशी की महिमा और महत्व क्या है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि भगवान श्री राम ने भी लंका विजय के लिए इस व्रत विधान को किया था. व्यक्ति के जीवन की सभी मुश्किलों जैसे शत्रु बाधा व्यापार और नौकरी की परेशानी तथा सेहत की दिक्कत इसी व्रत से खत्म हो सकती है. विजया एकादशी पर पीले फूल और केसर के द्वारा भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. व्यक्ति को सुबह स्नान करके भगवान विष्णु की पीले फूलों से पूजा करनी चाहिए और उन्हें पीले फल और वस्त्र अर्पण करने चाहिए. आगे जानिए कैसे विजया एकादशी पर मिलेगी हर कार्य में विजय. विजया एकादशी पर कौन-सी सावधानियां बरतें. कैसे करें पूजन विजया एकादशी पर, ताकि खत्म हों पारिवारिक कलह. जानिए विजया एकादशी पर किए जाने वाले महाउपाय, जिनसे मिलेगी जबरदस्त सफलता. साथ ही बताएंगे राशि का हाल. लेकिन सबसे पहले जानेंगे आनेवाले दिन को कैसे बनाएं भाग्यशाली.

In the latest episode of Astro Uncle Astrologer Shiromani Sachin will tell you about the importance of Vijaya Ekadashi. Our astrologer will tell you the date, time, significance, rituals and mantra of Vijaya Ekadashi. Also, know good luck of the day and astrological prediction for your zodiac sign for January 19.

Advertisement
Advertisement