एस्ट्रो अंकल आज आपको बताने जा रहे हैं. भादो के मंगलवार की महिमा के बारे में... गुड़ और चावल का दान करके भादो के महीने की शुरुआत करें, भादो को कृष्ण जी का महीना माना जाता है, इस बार भादो में पांच मंगलवार हैं. भाद्रपद पूर्वा भाद्रपद और उत्तार भाद्रपद नक्षत्र से बना है, पूर्वा भाद्रपद के स्वामी गुरू और उत्तार भाद्रपद के सावमी शनि हैं.