एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे हल्दी के चमत्कारिक और दिव्य प्रयोग के बारे में और बताएंगे की हल्दी के अन्य प्रयोग हमारी जिंदगी में कौन-कौन सा लाभ दिलाएंगे जैसे शादी विवाह/सुख समृद्धि. हल्दी एक बहुत ही अच्छी जड़ी बूटी है इसे मसालों की रानी के नाम से भी जाना जाता है. हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीवायरल, एंटीबायोटिक, एंटीफंगल और एन्टीफ्लामेट्री गुण होते हैं. हल्दी प्रोटीन /फाइबर /नियासिन /विटामिन ई पोटेशियम /कैल्शियम /तांबा/ आयरन /मैग्नीशियम और जस्त से भरपूर है. हल्दी शरीर की सूजन/ घाव /त्वचा के रोग /अवसाद बुढ़ापे के लक्षण/ पाचन तंत्र में मददगार साबित होती है और कैंसर तक को रोकने में मदद करती है. हल्दी की तासीर गर्म होती है जिसके कारण इसे एक कप गर्म दूध में एक चम्मच मिलाकर पीने से शरीर का दर्द खत्म हो जाता है.
Today in this episode of Astro Uncle our astrologer will tell you about the astrological benefits of Turmeric. Turmeric is beneficial in many ways. From food to home made medical remedies, it is used in many things. But, how it can bring happiness in your life? To know this watch this episode of Astro Uncle. Watch video and also know your horoscope.