scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: हल्दी से जागेगा सोया भाग्य

एस्ट्रो अंकल: हल्दी से जागेगा सोया भाग्य

एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे हल्दी के चमत्कारी प्रयोग के बारे में और हल्दी से कैसा सोया हुआ आपको भाग्य जाग सकता है. हल्दी को दिव्य औषधि क्यों कहा जाता है. हल्दी एक बहुत ही अच्छी जड़ी बूटी है इसे मसालों की रानी के नाम से भी जाना जाता है.  हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीवायरल, एंटीबायोटिक, एंटीफंगल और  एन्टीफ्लामेट्री  गुण होते हैं.  हल्दी प्रोटीन, फाइबर,  नियासिन, विटामिन ई पोटेशियम, कैल्शियम,  तांबा, आयरन,  मैग्नीशियम और जस्त  से भरपूर है.  हल्दी शरीर की सूजन, घाव, त्वचा के रोग अवसाद बुढ़ापे के लक्षण, पाचन तंत्र में मददगार साबित होती है और कैंसर तक को रोकने में मदद करती है.  हल्दी की तासीर गर्म होती है जिसके कारण इसे एक कप गर्म दूध में एक चम्मच मिलाकर पीने से शरीर का दर्द खत्म हो जाता है.

In this episode of Astro Uncle we will tell you about the divine significance of turmeric. Turmeric is one of the most important spices in the kitchen, but do you know that turmeric holds astrological importance too? We will tell you how turmeric will help you to make your fate better. Watch video.

Advertisement
Advertisement