एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे बैकुंठ चतुर्दशी के बारे में. 22 नवंबर गुरुवार को कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी है. इसको बैकुंठ चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है. इस शुभ दिन को भगवान शिव तथा विष्णु की पूजा की जाती है. इस त्योहार को बैकुंठ चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भक्त व्रत रखकर भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों की आराधना करते हैं. यह व्रत कार्तिक माह के शुक्ल चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष यह हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. देश के विभिन्न भागों में इस तिथि को विशेष पूजा-आराधना की जाती है.
Shukla Paksha Chaturdashi of the Kartik month is also known as Baikuntha Chaturdashi. Lord Vishnu and Lord Shiva are worshipped on this day. It is also known as Baikunth Chaudash. Devotees keep a fast on this day which ends at the time of dawn on the next day.Observing fast on Vaikunth Chaturdashi has an immense importance. A bath should be taken early in the morning. Clean clothes should be worn. Lord Vishnu should be worshipped with flowers, lamps, and sandalwood.