आज हम बात करेंगे वैशाख मास की. विष्णु भगवान का महीना है और 12 अप्रैल गुरुवार को वरुथिनी एकादशी है, और इस दिन विष्णु भगवान के वराहवतार का व्रत- पूजा करने से जीवन में सुख- शांति आती है. आप सुरक्षित रहेंगे, जीवन में सुख शांति रहेंगी, जीवन में कोई दुर्घटना नहीं होगी. शरीर के विकार ठीक हो सकते हैं, बच्चों का समुचित विकास हो सकता है. देखें- 'एस्ट्रो अंकल' का ये पूरा वीडियो.