एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे शुक्र कैसे दिलाएगा तरक्की. शुक्र और मंगल का षडाष्टक योग बना है, मंगल से शुक्र आठवें भाव में है, शुक्र सूर्य की सिंह राशि और केतु ने नक्षत्र में है. शुक्र हिंदी के साल 2075 का मेघेश है, मेघ बारिश का कारक है, पानी धन का कारक माना जाता है.