एस्ट्रो अंकल आज आपको बातने वाले हैं कैसे शुक्र ग्रह करेगा महाकल्याण. शुक्र के राशि परिवर्तन से जीवन में बहुत बदलाव होगा, 15 सितंबर को सुबह 10:31 मिनट पर शुक्र का प्रवेश सिंह राशि में होगा. सिंह राशि में सूर्य, बुध और मंगल बैठे हैं, इस तरह से चार ग्रहों का शुभ योग बनेगा, ऐसा संयोग 21 साल बाद बना है, सबका कल्या होगा.