एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे शुक्र ग्रह महिलाएओं को मालामाल बनाएगा. शुक्र ग्रह लगभग नौ दिन प्रथम अश्वनी नक्षत्र में होंगे, फिर 13 जून को अपने भरणी नक्षत्र में जाएंगे.29 जून को शुक्र अपनी ही वृष राशि में जाएंगे और महिलाओं का कल्याण करेंगे. महिलाएं क्रिस्टल की माला पहनें और पानी में गुलाब जल डालकर नहाएं, ऊं शुक्राय नम: का जाप करें.