scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: शुक्र का वृष राशि मे प्रवेश

एस्ट्रो अंकल: शुक्र का वृष राशि मे प्रवेश

ऐस्ट्रो अंकल में आज हम बात करेंगे शुक्र के वृषभ राशि में परिवर्तन की. यह राशि परिवर्तन कौन-कौन सी राशि पर प्रभाव या दुष्प्रभाव डालेगा जानने का प्रयास करेंगे. मेष  राशि से द्वितीय भाव में शुक्र का गोचर आपके परिवार, वाणी और प्रारंभिक शिक्षा तथा धन पर शुभ प्रभाव अवश्य अवश्य डालेगा.  (उपाय)  भगवान शिव के मंदिर में साबुत चावल दही अर्पण करके  किसी जरूरतमंद स्त्री को दान करते हैं. वृष  राशि वाले सभी लोगों को उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति के साथ-साथ धन और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी रुके हुए कार्य पूरे होंगे  (उपाय)  हो सके तो सवा सात रत्ती तक का ओपल जरूर धारण करें  और शुक्र यंत्र को घर में स्थापित करें.

Today in Astro Uncle we will talk about the transformation of Venus in Taurus zodiac. We will tell you how this transformation will affect other zodiac. Along with this we will also let you know the tips, according to your zodiac, to make your day good. Watch video.

Advertisement
Advertisement