scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: कैसे करें विजय दशमी के दस महाउपाय?

एस्ट्रो अंकल: कैसे करें विजय दशमी के दस महाउपाय?

एस्ट्रो अंकल में आज हम आपको बताएंगे विजय दशमी को कैसे मनाया जाता है और इसकी महिमा क्या है.  आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है विजयदशमी को बुराई पर अच्छाई की जीत भी माना जाता है.  विजयदशमी के दिन रावण के पुतले का दहन इसी बात का प्रतीक है की नकारात्मक ऊर्जा पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा अर्थात शक्ति की विजय होती है.   विजयदशमी को अबूझ मुहूर्त के रूप में भी जाना जाता है इस दिन किसी भी मंत्र जाप या अनुष्ठान का आरंभ यदि किया जाए तो उसमें पूर्ण सफलता मिलती है.  विजयदशमी के दिन ही देवी दुर्गा ने महिषासुर नाम के राक्षस का वध किया था.

Today in Astro Uncle we will tell you how to celebrate Vijaydashmi and what is its glory. Astrologer Shiromani Sachin will give you ten great tips for vijaydashmi. We will also tell your horoscope. Watch Astro Uncle.

Advertisement
Advertisement