scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: विनायक चतुर्थी पर देंगे गणपति महावरदान

एस्ट्रो अंकल: विनायक चतुर्थी पर देंगे गणपति महावरदान

एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे विनायक चतुर्थी पर गणपति कैसे देंगे महावरदान. हर महीने में दो चतुर्थी तिथि होती हैं जिन्हें भगवान श्री गणेश की तिथि माना जाता है.  अमावस्या के बाद आने वाली शुक्लपक्ष की तिथि विनायक चतुर्थी तथा पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्णपक्ष की तिथि संकष्टी चतुर्थी कहलाती है.  इन तिथियों पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना करके बड़े से बड़े संकट को टाला जा सकता है.  भगवान गणपति बुद्धि और समझदारी के देवता हैं. इनकी पूजा उपासना करके  कोई भी अत्यंत तीव्र बुद्धि और विद्या की प्राप्ति कर सकता है.  बुधवार के दिन सुबह के समय भगवान गणपति को 5 मोदक और 5 लाल गुलाब के फूल तथा पांच हरी दूर्वा की पत्तियां अर्पण करें और एक गाय के घी का दीपक जलाएं.  एक मोदक प्रसाद के रूप में घर लाएं और बच्चों को खिलाएं तथा बाकी मोदक छोटे बच्चों में बांट दें.

In this episode of Astro Uncle, our astrologer will tell you about Vinayak Chaturthi 2019 and how to make Lord Hanuman happy on this occasion. Also know what stars have in store for you and good luck tips. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement