एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे तरबूज खाने से कैसे राजयोग मिलेगा. तरबूज खाने से पहले एक घंटे तक पानी में भिगोकर रखें, इसके बाद काटकर इसे खाएं, तरबूज खाने से पहले लक्ष्मी नारायण मंदिर में दान करें. तभी धन का लाभ होगा. तरबूज सूर्य और बुध का कारक है, इसके इस्तेमाल से राजयोग मिल सकता है. इसके सेवन से मेष, मिथुन, सिंह, तुला, धनु कुंभ राशिवालों को लाभ मिलेगा, घर में तरबूज रखना चाहिए, मान-सम्मान बढ़ेगा.