कहीं कोई रस्सी लटकी है और आपका बच्चा 'सांप-सांप' चिल्लाता हुआ भागने लगे. या उसे एहसास हो कि कहीं कोई व्यक्ति बैठा उसे देख रहा है. बहुत सारे बच्चे ऐसे ही अनजान चीजों से डर जाते हैं. इसे 'हैलुसिनेशन' कहते हैं. ऐस्ट्रो अंकल से जानिए, यह डर क्यों लगता है और इसे खत्म कैसे करें.