आज ऐस्ट्रो अंकल आपको जानकारी देंगे हरितालिका तीज के बारे में. पति की लंबी आयु के लिए सौभाग्यवती स्त्रियां और अविवाहित युवतियां मन मुताबिक वर पाने के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं. इस व्रत को माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए रखा था. हरितालिका तीज पर भगवान शिव-पार्वती के विवाह की कथा सुनी जाती है. क्या हैं इस व्रत के विधान और महिमा, ये जानेंगे ऐस्ट्रो अंकल में और साथ ही बताएंगे आपका राशिफल. देखिए वीडियो.
Today in Astro Uncle we will tell you about Hartalika Teej. For long life their husbands, wives fasts on Hartalika teej. Unmarried girls also holds fast and worship on this day to get their desired husband. goddess Parwati had held fast for Lord Shiva for the very first time on Hartalika teej. We will tell you rules and rituals of Hartalika teej in this episode, watch Astro Uncle.