कहते हैं लड़की के दो जन्म होते हैं. पहला, जब वह पैदा होती है और दूसरा, जब वह संतान को जन्म देती है. औरत के दूसरे जन्म के बाद उसमें बहुत से परिवर्तन होते हैं. अच्छे भी और बुरे भी. इस दौरान किन चीजों का ध्यान रखा जाना चाहिए, आज ऐस्ट्रो अंकल इसी के बारे में बताएंगे.