8 दिन के उपवास और सिद्धि का परिणाम 9वें दिन ही होता है. नवमी का दिन सिद्धि रात्रि का दिन होता है, इस दिन भी आपका उपवास जारी रहना चाहिए. इस दिन छोटी कन्याओं को भोजन कराकर मां को धन्यवाद देने के बाद अपना उपवास पूर्ण करना चाहिए. ऐस्ट्रो अंकल से जानिए पूर्ण विधि-विधान.