अमरुद के बहुत गुण है. इसका एक सबसे बड़ा गुण है कि यह क्रोध भी कम करता है. अमरुद को काटकर उसमें काला नमक, काली मिर्च और नींबू डाले और सुबह-शाम खाएं. कम से कम तीन माह तक इसका सेवन करें, क्रोध कम होगा.