सर्दियों में रूखापन बढ़ जाता है, जिसके कारण सिर में रूसी और बालों के झड़ने की समस्या आम हो जाती है. इसके पीछे ग्रहों की भी चाल होती है. ऐस्ट्रो अंकल से जानिए किन ग्रहों के कारण आपको गंजापन सता रहा है और उसका उपाय.