जिन्दगी के हर मोड़ पर, हर खुशी में, हर गम में सबसे ज्यादा दोस्तों की याद आती है और वही साथ होते भी हैं. अब सवाल उठता है कि अगर दोस्त हर मोड़ पर साथ होते हैं तो एग्जाम्स में क्यों नहीं. लेकिन क्या दोस्त एग्जाम्स में सच्चे तरीके से साथ देते हैं या नहीं. ऐस्ट्रो अंकल से जानिए इन दिनों में कैसे लोगों से करें दोस्ती.