एग्जाम्स के दिनों में आखों से जुड़ी परेशानी बहुत होती है. अक्सर नींद पूरी नहीं होने की वजह से आंखों की परेशानी होती है और कई बार किताब खुलते ही आखें बंद होने लगती हैं. सूर्य-चंद्र के संतुलन बिगड़ने पर आंखें कमजोर होती हैं. ऐस्ट्रो अंकल से जानिए एग्जाम्स के दिनों में कैसे रखें आंखों का ध्यान.