अगर आपका पुस्तैनी व्यापार है और बच्चे भी उसी में आगे काम करना चाहते हैं, तो जान लीजिए कि व्यापार में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं. व्यापार पर असर आपके ग्रहों का भी पड़ता है. ऐस्ट्रो अंकल से जानिए किस तरह के ग्रह आपके व्यापार पर डालते हैं असर और उनके असर से कैसे बचा जाए.