बने बनाए रास्ते पर बच्चे नहीं चल सकते, निरंतर विकास के लिए पटरी से उतरकर सोचने और बढ़ने की जरूरत होती है. ऐसे में बच्चा विद्रोही हो ही जाता है. मतभेद तो हों लेकिन मनभेद और मनमुटाव नहीं होना चाहिए. आजकल कुछ बच्चे बड़ों के खिलाफ कड़वे वचन बोलते हैं वे खतरनाक हैं. ऐस्ट्रो अंकल से जानिए कैसे बच्चों में गुस्सा कम करें.