अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा जीवन के हर क्षेत्र में हिट रहे तो अपने घर की पूर्व दिशा को ठीक करे. पूर्व दिशा ठीक होने से बच्चों का भविष्य ठीक हो जाता है. पूर्व में सूर्य बसते हैं इसलिए इस दिशा को लाल रंग से रंगवाए और सात सफेद घोड़ों का चित्र बनावाएं, आपकी पूर्व दिशा सुधर जाएगी.