बच्चों की दुनिया बड़ी अलग होती है. कुछ बच्चे बहुत बोलते हैं तो कुछ अपने मन की बात छुपा लेते हैं. आज ऐस्ट्रो अंकल इसी पर चर्चा करेंगे और बताएंगे कि बच्चों की मन की बात कैसे समझी जा सकती है.