आजकल गर्मी से सभी का बुरा हाल है और तेज धूप ने घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. अगर आप इस मौसम में भी स्वस्थ रहना चाहते हैं तो मौसमी फल जरूर खाएं. गर्मी के मौसम में लीची का सेवन बहुत जरूरी है. लीची से ताजगी और आत्मविश्वास आता है. ऐस्ट्रो अंकल से जानिए कितनी लीची का सेवन करें हर रोज.