रविवार के दिन पान खाकर घर से पूर्व दिशा में जाएं, काम बनेंगे. कई बड़ी समस्याओं का निवारण करता है नीम और नीम का तेल. नीम का पेड़ चमत्कारी होता है, लेकिन उससे भी चमत्कारी होता है नीम का तेल. नीम का तेल घर में रखने या इस्तेमाल करने से मंगल ग्रह बलवान होता है. नीम का तेल आस-पास की दुकान पर आसानी से मिल जाता है. तो जानिए किस तरह के शत्रुता को समाप्त करता है नीम का तेल.