चंद्र प्रधान दिन हो तो नमकीन छाछ पीकर निकलें, दिनभर आपके काम बनते रहेंगे. शादी के कुछ ही साल बाद पति-पत्नी के बीच रिश्ते में मिठास कम होने लगती है, दूरियां बढ़ने लगती हैं. इसके लिए विवाहित स्त्री को ससुराल जाने से पहले हल्दी के सात गांठ, 10 के नए वाले पीले सात सिक्के, एक चुटकी केसर, गुड़ और चने की दाल पीले वस्त्र में बांधकर ससुराल की दिशा में उछाल दे तो उसका पति हमेशा उसकी बात मानेगा और ससुराल में बहुत प्यार मिलेगा.