सूर्य प्रधान दिन रविवार को लाल मिर्च रखें अपने पास तो सारे काम बनेंगे. सूर्य का रत्न होता है माणिक्य, मतलब रूबी. रूबी पहनने से चोटी की सफलता दिलाता है. माणिक्य धन-दौलत, मान-सम्मान और यश दिलाता है. राजनेताओं, उच्चाधिकारियों, अधिकारियों, डॉक्टर, इंजीनियर को माणिक्य पहनना चाहिए.