अगहन मास की संक्रांति का बहुत महत्व है. सूर्य जब तुला राशि से वृश्चिक राशि में जाता है तो उसे बोलते हैं अगहन की संक्रांति. इस दिन सूर्य की नीचता भंग हो जाती है. तो सूर्य की नीचता भंग होने से धन, मान और सम्मान का लाभ मिलेगा, परेशानियां दूर होंगी. 16 नवंबर गुरुवार को सूर्य दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर वृश्चिक राशि में आएंगे. इस बार संक्रांति गुरुवार को पड़ रही है. और गुरु धन और वैभव देता है, यश मिलेगा, प्रमोशन होगा, सबके जीवन में खुशियां आएंगी. तो जानिए अगहन संक्रांति का आपके जीवन पर क्या असर होगा.