होलिका दहन में कुछ खास उपाए करने पर बुरी बलाएं दूर हो जाएंगी. होलिका दहन की भस्म बहुत महत्वपूर्ण होती है. इस भस्म को उठाकर रख लेना चाहिए. ये भस्म जब रोग पीछा नहीं छोड़ती को इससे बच्चे को टीका करने, नाभी पर लगाने और छाती पर लगाने से समस्या दूर होगी.