सब कुछ अच्छा हो जाए, सारे लोग मेरे लिए काम करें और मुझे कुछ भी काम न करना पड़े. मेरी राह में कोई रोड़ा न हो और जैसा मैं चाहूं सामने वाला व्यक्ति वैसा ही व्यवहार करे. ऐसा नहीं होने पर हमेशा रोना और शिकायत करना. ऐसी आदत कई बच्चों की होती है. ऐस्ट्रो अंकल से जानिए इसका कारण और उपाय.