ज्यादातर लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं. कई लोग सोमवार का व्रत करते हैं और कई लोग सावन के महीने कांवर भरकर लाते हैं. बच्चों के लिए शिव की पूजा करना जरूरी है. अगर बच्चे चाहते हैं कि उनके अंदर विलक्षण शक्तियां उत्पन्न हों तो उन्हें शिव की उपसना जरूर करनी चाहिए. ऐस्ट्रो अंकल से जानिए पूरी विधि.