होली पर मन की शांति और खुशहाली के लिए होली की शाम एक लोटे में जल ले लें और उसमे सफ़ेद फूल डालें. उसी जल से चन्द्रमा को अर्घ्य दें, इसके बाद मन की शांति की प्रार्थना करें. इसके अलावा स्वास्थ्य की समस्या को दूर करने के लिए होली की रात को सफ़ेद वस्त्र धारण करें. हल्की सी चन्दन या गुलाब की सुगंध लगायें. इसके बाद "ॐ सोम सोमाय नमः" का १०८ बार जाप करें. जानें होली की शाम के लिए दस दमदार उपाय.
Holi festival is very important as per the religious views. It is described in scriptures that the remedies done on Holi provide good results to the natives. Therefore, people do all kind of remedies to avail prosperity in their work on the evening of this festival to get complete results.