वैवाहिक जीवन की विशेष समस्याओं पर बात करेंगे, ऐसी समस्याएं जो वैवाहिक जीवन में सामान्यत: कम आती हैं, लेकिन जब आती हैं तो वैवाहिक जीवन में मुश्किलें बहुत ज्यादा पैदा होती हैं. तो आज चाल चक्र में जानेंगे कि वह कौन सी मुश्किलें हैं जो वैवाहिक जीवन में बहुत बडी मुश्किलें पैदा करती हैं और उन समस्याओं का समाधान क्या है. जैसे- वैवाहिक जीवन में तीसरे का प्रवेश, वैधव्य योग और पति-पत्नी में हिंसा की नौबत का आना. पंडित शैलेंद्र पांडे बताएंगे कि क्या आपकी कुंडली में दो शादियों के योग बनते हैं? किन योगों से वैवाहिक जीवन में बडी-बडी मुश्किलें आती हैं? वैवाहिक जीवन में सुख पाने कौन से ऐसे अचूक उपाय करें. साथ ही जानेंगे आज का पंचांग.