scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: Independence Day पर जानें- आजाद भारत की कुंडली, देश की किस्मत में क्या है

चाल चक्र: Independence Day पर जानें- आजाद भारत की कुंडली, देश की किस्मत में क्या है

इस साल 15 अगस्त के दिन देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि आजाद भारत की कुंडली क्यों है खास, देश के किस्मत में क्या है. स्वतंत्र भारत की कुंडली 15 अगस्त 1947 मध्य रात्री की है. इसमें लग्न वृष तथा राशि कर्क है. जन्म नक्षत्र पुष्य है. जो शनि का नक्षत्र है. तृतीय भाव में तमाम ग्रहों की युति से लगातार उतार चदाव दिखाता है. परन्तु स्थिर लग्न और शनि की कृपा होने के कारण भारत अखंड बना रहा. भारत वर्ष की कुंडली का प्राण है शनि जो अपनी मजबूती में भारत को उन्नति तक पहुंचा कर ही रहेगा. साथ में जानें, आज का आपका दिन कैसा रहेगा, दिशाशूल, नक्षत्र-राहुकाल. देखें वीडियो.

In this episode of Chaal Chakra, astrologer Shailendra Pandey will talk about India's Kundli on the eve of 75th Independence Day. You will also get to know about your daily horoscope and how to make your day fortunate. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement