scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: Sawan के Shanivar को भगवान शिव-शनिदेव की पूजा करें, बदलेगा भाग्य

चाल चक्र: Sawan के Shanivar को भगवान शिव-शनिदेव की पूजा करें, बदलेगा भाग्य

चाल चक्र के इस खास एपिसोड में पंडित शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि सावन के महीने से शनि का सम्बन्ध क्या है? साथ में जानें आज का पंचांग और राशिनुसार कैसा रहेगा दिन. ज्योतिष के अनुसार सावन का महीना जल तत्त्व का महीना होता है, इसमें तत्वों का संतुलन बिगड़ जाता है. इस कारण से मन, पाचन तंत्र और स्नायु तंत्र की समस्याएं लगातार व्यक्ति को परेशान करती हैं. अगर हम वायु तत्व और उसके स्वामी शनि को मजबूत कर सकें तो स्वास्थ्य और मन की समस्याओं से मुक्ति पा जाएंगे. इसके लिए कुछ मन्त्रों का जाप करना होगा और कुछ सावधानियां अपनानी होंगी. देखें वीडियो.

Today is the seventh day of the holy month Shravan. As per Hindu belief, devotees can boon from Lord Shiva by worshiping with a whole heart. In this special episode of Chaal Chakra, astrologer Shailendra Pandey will discuss the relation of Shanivar in Sawan, worshipping Lord Shani Dev with Lord Shiva. Along with this, you will also get to know about your daily horoscope according to your zodiac signs. And, know what is the lucky time of today. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement