scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: Sawan की Shivratri पर रात को करें भगवान शिव की उपासना, हर मनोकामना होगी पूरी

चाल चक्र: Sawan की Shivratri पर रात को करें भगवान शिव की उपासना, हर मनोकामना होगी पूरी

चाल चक्र के इस खास एपिसोड में पंडित शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि सावन की शिवरात्रि के समय भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए पुजा का सबसे उत्तम समय क्या है. और पूजा विधि क्या है. साथ में जानें आज का पंचांग और राशिनुसार कैसा रहेगा दिन. ज्योतिष के अनुसार, शिवरात्रि हिन्दू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है. माना जाता है इस दिन शिव जी का प्राकट्य हुआ था. इस दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति को जीवन में सम्पूर्ण सुख प्राप्त हो सकता है. आज पश्चिम दिशा में यात्रा करना उत्तम नहीं होगा. चन्द्रमा आज मिथुन राशि में होगा. आज भगवान शिव का अभिषेक करने से अधिक लाभ मिलेगा और आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. देखें वीडियो.

In this special episode of Chaal Chakra, astrologer Shailendra Pandey will discuss the significance of Sawan Shivratri, worship method, and auspicious time to pray Lord Shiva. Along with this, you will also get to know about your daily horoscope according to your zodiac signs. And, know what is the lucky time of today. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement