आज सावन का आखिरी सोमवार है. शास्त्रों में बताया गया है कि सावन के सोमवार का बहुत महत्व है और इस दिन पूजा करने से अधिक लाभ मिलता है. इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि सावन के अंतिम सोमवार को कौन से विशेष उपाय करें की भगवान शिव आपसे प्रसन्न होकर आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करें. ज्योतिष के अनुसार- भगवान शिव की पूजा के लिए सावन के सोमवार बड़े महत्वपूर्ण होते हैं. इसमें मुख्य रूप से शिव लिंग की पूजा होती है और उस पर जल तथा बेल पत्र अर्पित किया जाता है. अंतिम सोमवार पर भी सोम प्रदोष का संयोग बन रहा है. जिसके कारण हर तरह की कामनाएं पूरी की जा सकेंगी. साथ में जानें, आज का आपका दिन कैसा रहेगा, दिशाशूल, नक्षत्र-राहुकाल. देखें वीडियो.
In this episode of Chaal Chakra, astrologer Shailendra Pandey will talk about how to worship Lord Shiva to seeks blessings on the last Monday of the holy month Sawan. You will also get to know about your daily horoscope and how to make your day fortunate. Watch the video to know more.