बृहस्पति और शनि इस वर्ष के मार्च से एक साथ हैं और ये सम्बन्ध लगभग 21 अप्रैल 2021 तक बना रहेगा. ये सम्बन्ध देश दुनिया में उपद्रव का बड़ा कारण बन रहा है. हालांकि मकर का बृहस्पति इसको काफी हद तक नियंत्रित भी कर रहा है. इस समय में आज बृहस्पति और शनि निकटतम स्थिति में आ जाएंगे. यह 0.1 अंश के अंतर पर होंगे, जो इनकी निकटतम स्थिति होगी. यह स्थिति लगभग 400 वर्षों के बाद बन रही है. इसका प्रभाव देश दुनिया पर बहुत गहरा होने वाला है. देश दुनिया पर इस महासंयोग का क्या असर पड़ेगा? देखें रिपोर्ट.
In this episode of Chaal Chakra, pandit Shailendra Pandey will tell you about 'Brahaspat and Shani Mahasanyog' which has come after 400 years. Also, know some tips that will make your day fortunate and your daily horoscope. Watch the video for more details.