scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: ज्योतिष में रक्तचाप से किन ग्रहों का सम्बन्ध होता है?

चाल चक्र: ज्योतिष में रक्तचाप से किन ग्रहों का सम्बन्ध होता है?

आज चाल चक्र में हम बात करेंगे ज्योतिष में रक्तचाप और ग्रहों के सम्बन्ध के बारे में. शरीर में बहते हुए खून से नलियों में जो दबाव पड़ता है उसे रक्तचाप कहा जाता है. जब रक्त का बहाव तेज हो तो इसे उच्च रक्तचाप कहते हैं. निम्न रक्तचाप में रक्त का बहाव काफी कम हो जाता है. रक्तचाप से तमाम तरह की समस्याएं हो जाती हैं. रक्त का स्वामी मंगल है और दबाव का चन्द्रमा. इसलिए रक्तचाप में चन्द्रमा और मंगल दोनों बड़ी भूमिका निभाते हैं. बृहस्पति के कारण नलिकाओं में वसा जमा हो जाता है और इससे भी रक्तचाप प्रभावित होता है. सूर्य के कारण ह्रदय की पम्पिंग और उससे रक्तचाप प्रभावित होता है. खान पान और ग्रहों को नियंत्रित करके काफी हद तक रक्तचाप से बचा जा सकता है. साथ ही इस एपिसोड में हम बात करेंगे आपके दिन को कैसे भाग्यशाली बनाएं और बताएंगे आपकी राशियों की सटीक भविष्यवाणी. देखिए चाल चक्र.

Today in Chaal Chakra Pandit Shailendra Pandey will tell you how our blood pressure is affected by astrological planets. Mars is the lord of blood and the moon is the lord of pressure. Therefore, both the moon and Mars play a big role in blood pressure. Our astrologer Shailendra Pandey will also predict your daily horoscope, watch Chaal Chakra.

Advertisement
Advertisement