चाल चक्र में आज हम बात करेंगे बृहस्पति के अंक तीन के ज्योतिषीय महत्व के बारे में. अंक तीन बृहस्पति का अंक है. इसके अंदर बृहस्पति के समान विशालता पायी जाती है. यह अंक कुछ मात्रा में बुध से भी सम्बन्ध रखता है. इस अंक को बुद्धि और ज्ञान दोनों का वरदान होता है. हम बात करेंगे किन किन लोगों पर इस अंक का प्रभाव होता है? इस अंक की शक्तियां क्या क्या हैं? और इस अंक की कमजोरियां क्या हैं? साथ ही इस एपिसोड में हम बात करेंगे आपके दिन को कैसे भाग्यशाली बनाएं और बताएंगे आपकी राशियों की सटीक भविष्यवाणी. देखिए चाल चक्र.
Today in Chaal Chakra Pandit Shailendra Pandey will tell you about the astrological significance of number 3. We will talk about which people are affected by this number and how it affects your astrological stars. Our astrologer Shailendra Pandey will also predict your daily horoscope, watch Chaal Chakra.